फाडू पोस्ट - Just for Fun Honey Singh Funny Rap Song in Hindi

Honey Singh Funny Rap in Hindi

फाडू पोस्ट - Just for Fun

खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी चलाके
अपनी ही थाली में छेद कराके
खुद के पैसों से फांसी लगाके
आ जाओ सारे शादी कराके
ऑल द मंगनी फैंस - तबाहियां
डॉन्ट मिस द चांस - तबाहियां
पुंगी डांस. पुंगी डांस. पुंगी डांस.


मंडप में जब ये गाना बजेगा
बीवी के पैर दबाना पड़ेगा
एक, दो, चार खाना पड़ेगा
शॉपिंग भी ले जाना पड़ेगा
ऑल द मंगनी फैंस ..
जो भी शादी करने को आता
हंसते हुए आके रोते हुए जाता
सबसे पहले पंडित को पिटवाता
शादी नहीं करता गर पहले बताता
शादी से बचाने आया मैं तो
मुझको रोकेगा कौन और काईको
सबको अच्छी अकल मैं दूंगा
किसी की अम्मा से न डरूंगा
जल्दी मरना है तो शादी कर लो
तन्ख्वाह पहले से आधी कर लो
शादी न करने दूंगा किसी को
मेरे बारे में एफबी पे पढ़ लो
ऑल द मंगनी फैंस..

Honey Singh Funny Rap in Hindi for Facebook Status Update, Most Funny Rap Song Funny Song Lyrics Hindi